Hindi, asked by prashashwitha4137, 1 year ago

दो मित्रों के बीच में टीवी सीरियल को लेकर संवाद

Answers

Answered by KrystaCort
14

दो मित्रों के बीच टीवी सीरियल को लेकर संवाद इस प्रकार है:

Explanation:

राघव: अरे भाई राम कल तुमने देखा उस सीरियल में राणा ने कुश्ती में गिरिराज को हरा दिया।

राम: हाँ भाई मैंने देखा और वह नजारा एकदम देखने लायक ही था।

राघव: गिरिराज को अपनी ताकत और अपने हुनर पर बहुत घमंड आ गया था ना और उसके इस गर्व को राणा ने तोड़ दिया।

राम: मुझे तो कल उस सीरियल को देख कर बहुत मजा आया।

राघव: हाँ मजा तो मुझे भी आया लेकिन एक सीख भी मिली कि कभी भी अपने हुनर पर घमंड नहीं करना चाहिए।

राम: एकदम सही भाई।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions