Hindi, asked by BhuvanJ6079, 10 months ago

दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद लेखन

Answers

Answered by kartikey1082
13

Answer:

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।सोहन,-- हां।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।सोहन,-- हां।मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।सोहन,-- हां।मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।सोहन-- चलो मगर साइकल से।

Similar questions