Hindi, asked by simarpreetsinghnaran, 1 year ago

दो मित्रो के बीच शीतकालीन अवकाश में दिए गए गृह कार्य के विषय में संवाद लिखिए

Answers

Answered by AbsorbingMan
100

राम - क्या कर रहे हो चाँद ?

चाँद - कुछ ज्यादा नहीं शीतकालीन अवकाश में दिए गए गृह कार्य को कर रहा हूँ।

राम - अभी तो बहुत समय है छुट्टिया ख़तम होने में ।

चाँद - नहीं भाई, हमारे स्कूल कल खुल जायगे ।ऊपर से मिली भी पूरी ६ छुट्टिया थी ।

राम - गृह कार्य भी तो उस हिसाब से ही मिला होगा ।

चाँद - इसी का तो रोना है छुट्टिया ६ और गृह कार्य का काम टोकरा भर कर ।

राम - क्या क्या मिला है ।

चाँद - हिंदी का पूरी ग्रामर , पाठ १- ९ , ३ अनुछेद और २ पत्र ...

राम - अरे बस बस , तुझे तो सच में बहुत गृह कार्य मिला है ।मैं कुछ मदद करू।

चाँद - नहीं भाई ये काम मैं खुद ही करूँगा फिर पेपर भी साथ ही आ जायगे ।

Similar questions