Hindi, asked by bhumikasarda16, 3 months ago

दैनिक जागरण के संपादक का ध्यान शिक्षा केन्द्रों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को हटाने के लिए आकर्षित करें patr likhiye
answer needed urgently send fast​

Answers

Answered by bhatiamona
1

दैनिक जागरण के संपादक का ध्यान शिक्षा-केन्द्रों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को हटाने के लिए आकर्षित करें।​

सेवा में ,

श्रीमान संपादक महोदय ,

दैनिक जागरण शिमला ,

विषय: ध्यान शिक्षा-केन्द्रों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को हटाने के लिए आकर्षित करने के लिए पत्र |

महोदय,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अक्षय कुमार है | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिक्षा-केन्द्रों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को हटाने के लिए आकर्षित करना चाहता हूँ | मैं आपसे प्रार्थना करना चाहता हूँ कि शिक्षा-केन्द्रों के आसपास स्थापित शराब की दुकानों को हटाने के लिए आग्रह करना चाहता हूँ | शराब की दुकानों और शोर इस माहौल से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है | बच्चे जो देखते है , वही सीखते है | हम सब को यह सोचना होगा कि शिक्षा-केन्द्रों के आसपास ऐसे कोई भी दुकाने नहीं होनी चाहिए , जो बच्चों पर गलत असर डाले |

मेरा सरकार के अधिकारियों से निवेदन यह है कि आप जल्द-जल्द से इस विषय में विचार करें और शराब की दुकानों को हटाने के आदेश दें |

धन्यवाद,

अक्षय कुमार |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12997518

किसी प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को गाँवों में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए एक विशेष चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।

Similar questions