Science, asked by Alinaim16264, 5 months ago

दैनिक जीवन में पीएच के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन करें​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

दैनिक जीवन में पीएच का महत्व निम्नानुसार है:

दैनिक जीवन में पीएच का महत्व निम्नानुसार है:पेट की अम्लीयता (एसिडिटी) व गैस की समस्या को दूर करने के लिए क्षारीय प्रकृति वाले मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किया जाता है। अम्लीय वर्षा में जल का pH मान 5.6 से कम होता है। इस जल के फलस्वरुप नदियों का pH मान भी कम हो जाता है जो कि जलीय जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालता है।

Explanation:

HOPE IT HELPS..........✨

HOPE IT HELPS..........✨❥❥❥PLZ MARK AS BRAINLIEST IF IT'S HELPS YOU

Answered by itzdiamondqueen1
1

दैनिक जीवन में पीएच के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन:-

  • हमारे शरीर में जैव रासायनिक क्रियाओं की ph परास 7.0 से 7.8 के बीच होती है इसमें परिवर्तन हमारे शरीर पर घातक प्रभाव डालता है।

  • पेट की एसिडिटी और गैस की समस्या को दूर करने के लिए क्षार का उपयोग किया जाता है।

  • मधुमक्खी के डंक के प्रभाव को शांत करने के लिए क्षारीय प्रकृति के बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है।

  • उपजाऊ मिट्टी का पीएच मान भी एक निश्चित परास में होता है।

Explanation:

hope it helps...

Similar questions