Science, asked by ankitrana69584, 5 months ago

दैनिक जीवन में पीएच मान की हानि क्या है​

Answers

Answered by ranurai58
0

Answer:

दैनिक जीवन में पीएच का महत्व निम्नानुसार है:

हमारे शरीर में जैव रासायनिक क्रियाओं की pH परास 7.0 से 7.8 के बीच होती है। इसमें परिवर्तन हमारे शरीर पर घातक प्रभाव डालता है।

पेट की अम्लीयता (एसिडिटी) व गैस की समस्या को दूर करने के लिए क्षारीय प्रकृति वाले मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किया जाता है।

अम्लीय वर्षा में जल का pH मान 5.6 से कम होता है। इस जल के फलस्वरुप नदियों का pH मान भी कम हो जाता है जो कि जलीय जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालता है।

दांत का इनामेल कैल्शियम सल्फेट का बना होता है। दांतों की सफाई नहीं करने पर बैक्टीरिया के सड़ने से अम्लों की उत्पत्ति होती है जिनसे मुंह की लार का पीएच 5.5 से कम चला जाता है और इनामेल को नुकसान पहुंचाता है। इसके उपाय हेतु टूथपेस्ट में क्षारीय पदार्थ प्रयुक्त किए जाते हैं।

मधुमक्खी के डंक में मेथेनॉइक अम्ल होता है। इसके डंक से होने वाली जलन को शांत करने के लिए क्षारीय प्रकृति के बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है।

उपजाऊ मिट्टी का पीएच मान भी एक निश्चित परास में होता है।

Similar questions