दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियो पर चर्चा क२ते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे
Answers
दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियों पर चर्चा क२ते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे
विकास नगर ,
सेक्टर -2,
हिमाचल प्रदेश,
12 /04 /2020
प्रिय मित्र ,
अमीत,
हेलो अमीत , मैं यहाँ पर अच्छे से हूँ ,आशा करता हूँ तुम भी कुशल मंगल होंगे । मित्र तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है । और यह जानलेवा रोग है । इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है ।पत्र के जरिए मैं दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियों पर चर्चा करना चाहता हूँ | हमे अभी के समय ओ आने वाले समय में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा |
हमें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा और बार-बार हाथ धोते रहना होगा और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाना होगा | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में नहीं जाना होगा | हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | तुम भी इस बातों का ध्यन रखन
आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे । इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो |अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा मित्र,
मोहित |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16275232
Due to lockdown send a letter to your friend to difficult situation of timepass in hindi
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
brainly.in/question/16326984
Lockdown me kuch bitaye hue pal par paragraph writing