Science, asked by Ritvikskr2815, 11 months ago

दैनिक जीवन में उपयोगी दो मिश्र धातुओं के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
1

Answer:

1)कांशा

2)बर्तन

Explanation:

i think helpful for you

Answered by shishir303
3

दो मिश्र धातुओं के नाम हैं ‘कांसा’ और ‘स्टेनलेस स्टील’।

मिश्र धातु से तात्पर्य उस धातु से है जो दो या दो से अधिक धातुओं के मिश्रण से बनाई जाती है। इस धातु के मिश्रण में धातु और अधातु का मिश्रण हो सकता है या फिर दो धातुओं का मिश्रण हो सकता है। इन्हें एक निश्चित मात्रा में मिलाकर मनोवांछित गुणधर्म प्राप्त किए जाते हैं और एक नई मिश्रित धातु का निर्माण किया जाता है। इसे मिश्र धातु कहते हैं।

तांबे और जस्ते के मिश्रण से कांसा मिश्र धातु का निर्माण होता है, जिसें कांस्य भी कहते हैं।

क्रोमियम, निकल और साधारण स्टील (इस्पात) के मिश्रण से स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु का निर्माण किया जाता है।

Similar questions