दीन की कविता के लेखक का नाम क्या है
Answers
¿ दीन की कविता के लेखक का नाम क्या है ❔
➲ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
❝ ‘दीन’ कविता काे लेखक का नाम ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ है।❞
✎... ‘दीन’ कविता के रचयिता ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ है। यह कविता 1930 में प्रकाशित उनके कविता संग्रह “परिमल” की एक कविता है। इस कविता की रचना उन्होंने मुक्त छंद शैली में की है। यह कविता खड़ी बोली में रचित की गई एक लघु कविता है। इस कविता के माध्यम से कवि निराला जी ने मानव समाज के सर्वाधिक उत्पीड़ित और उपेक्षित प्राणी की व्यथा को उकेरा है और समाज की निर्दयता और निरंकुशता तथा उत्पीड़न के खेल का वर्णन किया है। दूसरों के दुखों की व्यथा का वर्णन करना सूर्यकांत निराला की मुख्य विशेषता रही है और उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं में संसार के दुखों को दर्शाया है। ‘दीन’ कविता भी उनकी इसी परंपरा की एक कविता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
शेफालिका के कवि कौन हैं?
(A) जयशंकर प्रसाद (B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (C) मुक्तिबोध (D) धर्मवीर भारती
https://brainly.in/question/47014081
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Explanation:
Hope it helpful for you