Psychology, asked by anitashah1751, 9 months ago

दैनंदिन जीवन के कुछ क्षेत्रों का वर्णन कीजिए जहाँ मनोविज्ञान की समझ को अभ्यास रूप में लाया जा सके।

Answers

Answered by Indianpatriot
0

Answer:

Explanation:

मनोविज्ञान (Psychology) वह शैक्षिक व अनुप्रयोगात्मक विद्या है जो प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं (mental processes), अनुभवों तथा व्यक्त व अव्यक्त दाेनाें प्रकार के व्यवहाराें का एक क्रमबद्ध तथा वैज्ञानिक अध्ययन करती है।[1] दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि मनोविज्ञान एक ऐसा विज्ञान है जो क्रमबद्ध रूप से (systematically) प्रेक्षणीय व्यवहार (observable behaviour) का अध्ययन करता है तथा प्राणी के भीतर के मानसिक एवं दैहिक प्रक्रियाओं जैसे - चिन्तन, भाव आदि तथा वातावरण की घटनाओं के साथ उनका संबंध जोड़कर अध्ययन करता है। इस परिप्रेक्ष्य में मनोविज्ञान को व्यवहार एवं मानसिक प्रक्रियाओं के अध्ययन का विज्ञान कहा गया है। 'व्यवहार' में मानव व्यवहार तथा पशु व्यवहार दोनों ही सम्मिलित होते हैं। मानसिक प्रक्रियाओं के अन्तर्गत संवेदन (Sensation), अवधान (attention), प्रत्यक्षण (Perception), सीखना (अधिगम), स्मृति, चिन्तन आदि आते हैं।

मनोविज्ञान अनुभव का विज्ञान है। इसका उद्देश्य चेतनावस्था की प्रक्रिया के तत्त्वों का विश्लेषण, उनके परस्पर संबंधों का स्वरूप तथा उन्हें निर्धारित करनेवाले नियमों का पता लगाना है।

Answered by bhatiamona
2

दैनंदिन जीवन के कुछ क्षेत्रों क्षेत्र जहां मनोविज्ञान की समझ को अभ्यास रूप में लाया जा सके:

मनोविज्ञान के अध्ययन में इस बात पर ज्यादा ध्यान देता है  कि मन क्या करता है तथा मन का व्यवहार व्यक्ति को अपने आसपास के वातावरण से निपटने में किस तरह से कार्य करता है। जैसे कि मानव का व्यवहार उसकी जरूरतों को पूरा करने योग्य किस तरह से बनाता है।

व्यक्तिगत समस्याएँ जैसे पारिवारिक , विवाह , ओर कार्यक्षेत्र की समस्याओं को समझने में मदद करता है|

मनोविज्ञान एक व्यक्ति को खुद को संतुलित ओर सकारात्मक तरीके से बिना किसी प्रतिक्रिया के समझने में सक्षम बनाता है |

यह बच्चों , किशोरों अवस्था , वयस्कों लोगों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सलाह देता है|

सामाजिक परिवर्तन तथा विकास , जनसंख्या , गरीबी , हिंसा , पर्यावरण संबंधित समस्याओं का समाधान निकालने में मदद करता है|

मनोविज्ञान के उपयोग से सुधार लाने के लिए अध्ययन की अच्छी आदतें विकसित करने में मदद मिलती है |

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

https://brainly.in/question/15661486

मनोविज्ञान के विकास का संक्षिप्त रूप प्रस्तुत कीजिए।

https://brainly.in/question/15661490

अंतर कीजिए (अ) मनोवैज्ञानिक एवं मनोरोगविज्ञानी में, तथा (ब) परामर्शदाता एवं नैदानिक मनोवैज्ञानिक में।

Similar questions