थानाध्यक्ष को अपनी साइकिल चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र लिखिए। MI पातीपदोंगे कटानीरा कीजिए।
Plz Answer Fast
Answers
Explanation:
Cycle की चोरी होने की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र
सेवा मे
थानाध्यक्ष मोहदया
पुलिस स्टेसन रतननगर
चूरू
विषय साइकिल चोरी की रपट दर्ज करवाने हेतू
मोहदय
मैं आज सुबह 10 बजे चांदनी चौक मे दुकान नम्बर 30 पर गया और अपनी साइकिल उस दुकान के पास मे खड़ी करके । दुकान से सामान खरीदने लगा । सामान खरीदते समय मुझे 20 मिनट लगे होंगे। उसके बाद जब दुकान से बाहर आकर देखा तो साइकिल गायब थी । उसके बाद इधर उधर देखा लेकिन नहीं मिली । मैंने cycle के ताला भी नहीं लगाया था । क्योंकि मैं ताला लगाना भूल गया था । उसके बाद जब मैंने इधर उधर पूछा तो कोई भी मेरी साइकिल के बारे मे नहीं बता सका । मेरी साइकिल की पहचान यह थी कि उसके सीट कवर लाल रंग का था । उसके पीछे मेरा नाम लिखा था । क्रपया उसे खोजने मे मदद करें।
धन्यवाद
दिनांक भवदिये
अपना नाम और पूरा पता लिखें
उत्तर- सेवा में,
थानाध्यक्ष
पुलिस स्टेशन, श्याम नगर ( जगह का नाम )
विषय : साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज मैं सुबह एटीएम से पैसे निकालने गया था एटीएम पर भीड़ बहुत थी इस वजह से मुझे वहां लाइन में लगना पड़ा जैसे ही मैं पैसे निकाल कर बाहर आया तो मैंने देखा कि मैंने जहां अपनी साइकिल खड़ी कर रखी थी वहां मेरी साइकिल नहीं है ।
मैंने आसपास कई लोगों से पूछा किसी को मेरे साइकिल के बारे में नहीं पता मैं बहुत गरीब हूं मेरे लिए एक साइकिल ही मोटरसाइकिल के बराबर है ।
अतः श्रीमान जी आप से नर्म निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगाएं ताकि चोरी की हुई साइकिल मुझे वापस मिल सके ।
धन्यवाद |
दिनांक - X / XX / XX (आज की डेट)
नाम - राम दस्रत लाल ( अपना नाम )
पता - अयोध्या ( अपना पता )