दान
us
(4) पाषाण युगीन गुफाओं के शैल चित्र बने हैं-
Answers
Answer:
भारत में पर्वतश्रेणियों तथा पहाड़ियों पर पाषाणयुगीन शैलाश्रय मिलते हैं । चट्टान काटकर अथवा प्राकृतिक पाषाण गुहाओं को पाषाणयुगीन मानव ने अपना आश्रय स्थान बनाकर रखा था । इन आश्रय स्थलों में प्राप्त चित्रों में लय , ताल और गति के साथ शिकारी एवं शिकार का चित्रण पाषाणास्त्रों के साथ किया गया है । भारत में खोजे गए कतिपय शिलाचित्रों में नग्न मानव का चित्रण उपलब्ध है । इस बात का द्योतक है कि पाषाणयुगीन मानव निर्वस्त्र रहता होगा । इन चित्रों को मुख्यत : शिकारी तथा शिकारी दल के पूर्व - पाषाणयुगीन मानव युग्म ( स्त्री एवं पुरुष ) तथा आखेटक मानव समूह द्वारा विभिन्न भाव - भंगिमा में हिंसक एवं अन्य पशुओं का शिकार करना है । शैलचित्रों की खोज . से प्रागैतिहासकालीन संस्कृति पर विशेष प्रकाश पड़ता है । प्रागैतिहासिक शिलाचित्रों का चित्रण मुख्यतः मध्य - पाषाण तथा उत्तर - पाषाणयुगीन मानव एवं मानव समूहों द्वारा किया गया था ।
Answer:
her answer is right bro ...