Hindi, asked by Ashutosh9934, 1 year ago

दानवीर का समास विग्रह करे

Answers

Answered by BrainlyQueen01
56
दानवीर » दानी है जो वीर

यह कर्मधारय समास हैं ।

समास » दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्दों के निर्माण करने की विधि समास कहलाती हैं ।

समास के मुख्य सात भेद है:-
(1)तत्पुरुष समास
(2)कर्मधारय समास
(3)द्विगु समास
(4)बहुव्रीहि समास
(5)द्वन्द समास
(6)अव्ययीभाव
(7)नञ समास
Answered by bhatiamona
28

दानवीर का समास विग्रह करे

Answer:

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

दानवीर का समास विग्रह करे =  दान (में) वीर  

दानवीर में अधिकरण तत्पुरुष समास होता है |

अधिकरण तत्पुरुष समास समास में कारक चिन्ह ‘में’ और ‘पर’ का लोप होता है।

Similar questions