"दीपावली भारत वर्ष एक सूत्र में बांधने वाला त्योहार है"। इस पंक्ति को केन्द्र में रखते हुए एक सुगठित अनुच्छेद लिखिए ।
Answers
Answer:
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का मोक्ष निर्वाण कार्तिक अमावस्या पर हुआ था। ऐसे में दिवाली पर खासतौर से महावीर स्वामी की पूजा होती है। श्री दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अभय जैन के मुताबिक, मोक्ष निर्वाण पूजन के लिए समाज के लोग जैन मंदिरों में सुबह से जुटने लगते हैं। महावीर स्वामी को 24 किलो का लाडू चढ़ाया जाता है। इसके साथ जलाभिषेक और शांतिधारा के बाद विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना होती है। शाम को भगवान महावीर के प्रमुख गणधर इंद्रभूति गौतम और 11 अन्य का मोक्ष कल्याणक मनाया जाता है। इस तरह चार महीने चलने वाला चातुर्मास संपन्न हो जाता है। इस बार मुनिश्री विशोक सागर, आर्यिका 105 विपुलमती माता और 105 विमुक्तमती माता ने शहर में चातुर्मास किया। यूं तो जैन समाज मोक्ष निर्वाण दिवस पर व्रत रखता है, लेकिन कुछ बरसों से दिवाली का उत्साह भी दिखने लगा है। अब शाम को पूजन के बाद पक्का खाना खाया जाता है। इसमें रोटी-चावल के बजाय पूड़ी-सब्जी और चावल की खीर खाई जाती है। यही नहीं, घर को दीपकों से रोशन भी किया जाता