Hindi, asked by swostika124, 6 months ago

दीपावली का त्यौहार खुशियों और सुख-समृद्धि का त्यौहार है। यह पांच दिवसीय, हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला, सबसे बड़ा त्यौहार है। दिवाली के त्यौहार को सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है।इस दिन अमावस्या की काली रात होने के बावजूद भी पूरा भारत रोशनी से जगमगाया हुआ होता है।कहा जाता है कि जिस दिन भगवान राम अयोध्या लौट कर आए थे उस दिन अमावस्या की काली रात थी। जिसके कारण वहां पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था, इसलिए अयोध्या वासियों ने वहां पर दीपक जलाए थे। यह भी एक कारण है कि इस दिन को अंधकार पर प्रकाश की विजय भी माना जाता है। दिवाली का माहौल यह होता है कि लोग रंग बिरंगी लाइट से अपने अपने घरों को सजाते हैं, सब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ घरों के बाहर पटाखा फोड़ते हैं और इसी तरह मैं भी हर साल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिवाली मनाती आ रही।
लेकिन इस साल कोवीड १९ के कारण हमारा भारत बहुत चिंतित हैं और इसलिए मैं और मेरी परिवार के सदस्यों ने यह तय किया है कि हम इस साल कुछ ज़्यादा ही सावधानी से दिवाली मनाएंगे जैसेकि मैं हर साल अपने रिश्तेधरो के साथ दीवाली मनाती आ रहीं हूं, वैसे इस साल मैं ऐसा ना करके अपने परिवार के साथ ही घर में मनाऊंगी, साथ ही साथ मैंने यह भी तय किया है कि मैं इस साल से पटाखा नहीं फोड़ूगी ताकि हमारे वातावरण की सम्स्या, पटाखा के जले हुए दुआ से बढ़ ना जाए और किसी मरीज को तकलीफ ना हो। हर साल मैं अपने पापा से मिठाइयों के दुकान से ढेर सारी मंगवाती थी, पर इस साल मैंने यह तय किया है कि मैं और मेरी मम्मी मिलकर खुद घर में ही कुछ मिठाईयां बनाएंगे जिससे हमें कोई विभ्रांती नहीं होगी कोरोना के डर से और हम कोशिश करेंगे कि कुछ गरीब बच्चों को अपने घर की पकवान खिलाए।
अतः मैं मानती हूं कि हर साल की तरह मैं इस साल दीवाली नहीं माना पा रही पर इस परिस्थिति को देखकर मैं यही कहना चाहती हूं कि हम सभी को इस दीवाली बहुत ही सावधानी से मनाना चाहिए ताकि सभी स्वथत रहे।
translate this into Hindi ​

Answers

Answered by kumarikalpana9639
0

Answer:

it is already written in hindi

Answered by spriti317
0
Are you kidding me?


This is already hindi bruh!
Similar questions