Hindi, asked by devkhurana893, 9 months ago

दीपावली में पटाखों (विस्फोटको) को चलाने से ध्वनि एव वायुप्रदूषण पर दो विद्यार्थियों की चर्चा संवाद शैली में
लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दीपावली में पटाखों (विस्फोटको) को चलाने से ध्वनि एव वायुप्रदूषण पर दो विद्यार्थियों की चर्चा

  • मित्र 1 : रोहित क्या हुआ , मुंह पर रुमाल क्यों रखा है ?
  • मित्र 2 : यार राहुल दीवाली के बाद की सुबह , वायु प्रदूषण मुझे साँस लेने में मुश्किल हो रही है |  
  • मित्र 1 : सही कह रहे हो , हम लोग खुद यह सब करते है , ध्वनि एवं वायु प्रदूषण फैला रहे है , सहन भी हमें करना पड़ेगा |
  • मित्र 2 : मैंने तो इस बार इको फ्रैंडली दीवाली बनाई , रंगो के साथ , मिठाई के साथ ,बिलकुल भी पटाखे नहीं जलाए | बहुत से लोग मानते नहीं , उन्हें शोर , पटाखे ही चाहिए होता है |
  • मित्र 1 : मैंने भी इस बार कुर्ता-पजामा पूरे रीती रिवाज से दीवाली मनाई , बहुत मज़ा आया |
  • मित्र 2 : यही बात सब को समझनी चाहिए , की पटाखे नहीं जलाने चाहिए , हमें वातावरण को खराब नहीं करना चाहिए |
  • मित्र 1 : यार रोहित , वैसे सरकार को यह पटाखे बिलकुल बाएँ कर देने चाहिए , बाज़ार में आने ही  नहीं देने चाहिए | जो लोग बेचते उन पर जुर्माना लगाना चाहिए |
  • मित्र 2 : सही कह रहे हो जब कड़े नियम लागू होंगे तभी प्रदूषण को रोकने में मदद मिल सकती है |
  • मित्र 1 : इस में सब का सहयोग चाहिए |
Similar questions