दीपक दीया तेल भरी बातें तो यह पूरा किया वैसा बुरा मान गया होगा इसमें कौन सा अलंकार है
Answers
Answered by
1
Answer:
good question I'll try it
Explanation:
gimme some time
Answered by
1
दीपक दिया तेल भरि, बाती दई अघटृ
पूरा किया बिसाहूणाँ, बहुरि न आँवौं हट्ट ।।
इस दोहे में कौनसा अलंकार है?
दीपक दिया तेल भरि, बाती दई अघटृपूरा किया बिसाहूणाँ, बहुरि न आँवौं हट्ट ।।
इस दोहे में अतिश्योक्ति तथा सांगरूपक अलंकार का प्रयोग किया गया है।
- अतिश्योक्ति अलंकार में कोई बात बढ़ा चढ़ा कर कहीं जाती है।
- दी गई पंक्तियां संत कबीर के दोहे से ली गई है । इस दोहे में कबीर जी के अनुसार सतगुरु ने ज्ञान रूपी दीपक में प्रभु भक्ति का तेल भरा हुआ है।
- हरी भक्ति की ऐसी वर्तिका इस ज्ञान रूपी दीपक में डाल दी गई है जो कभी घटने वाली नहीं है।साधक ने जगत रूपी बजट में अपने व्यापार को पूरा कर दिया है तथा अब वह फिर लौट कर उस बाजार में नहीं आएगा।अब वह माया के भ्रम को समझ चुका है तथा उसे ज्ञान प्राप्त हो गया है।अब वह आवागमन के चक्र से मुक्त हो जाएगा।
- संत कबीर कहते है कि यदि इस जन्म में आकर प्रभु भक्ति नहीं की तो हम आवागमन अर्थात जीवन मरण के चक्र से मुक्त नहीं हो पाएंगे।
- आगे समझाते हुए वे कहते है कि जीवन में मुक्ति का एकमात्र मार्ग है और वो है प्रभु का सिमरन करना ।
- इस दोहे का सार यह है कि मनुष्य का इस संसार में आने का उद्देश्य केवल ईश्वर की प्राप्ति करना है।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/1356934
https://brainly.in/question/8171847
Similar questions