Hindi, asked by shekhar23, 1 year ago

दीपदान एकांकी के रचनाकार कौन है

Answers

Answered by VibhuNagayach100
8
।।।।।।केदारनाथ सिंह।।।।।
केदारनाथ सिंह जी हैं दीपदान एकांकी के रचनाकार।।
Answered by bhatiamona
7

दीपदान एकांकी के रचनाकार डॉ. रामकुमार वर्मा है।  

Explanation:

दीपदान एक ऐतिहासिक एकांकी है, जिसकी रचना डॉ. रामकुमार वर्मा ने की थी। इस एकांकी में डॉ रामकुमार वर्मा ने त्याग, बलिदान, देशभक्ति और कर्तव्य निष्ठा का वर्णन किया है। एकांकी की पृष्ठभूमि चित्तोड़गढ़ की है। इसमें पन्ना धाय के त्याग और बलिदान का वर्णन किया है, जिसने अपने कर्तव्यनिष्ठ की पराकाष्ठा को दिखाते हुये राजपुत्र की रक्षा के लिये अपने स्वयं के पुत्र का बलिदान कर दिया। अपने इस बलिदान के लिये पन्ना धाय का पात्र इतिहास में अमर हो गया।

Similar questions