दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए मित्र को संदेश लिखिए
Answers
Answer:
A message to my friend on Durga Puja in English
3A, NSC Bose Road,
Kolkata 700089,
March 10, 2021.
Dear Supriya ,
I just received your letter yesterday and it was so good to hear from you after so long. I am also in a very happy mood as the festive season is beginning here in Kolkata.
Durga puja is the biggest festival in Kolkata and it spans around seven days. My city has already started decorating itself with lights and canopies. It looks beautiful. The rituals of Durga puja begin with Mahalaya which is known as the commencement of the goddess Durga’s arrival. We start pandal hopping from Sasthi.
Numerous pandals are set up for the puja with various themes and innovative ideas. Many food stalls, balloon shops and other things surround the pandal ground. We all buy new clothes for every single day of the puja. We enjoyed it a lot on those days. Dashami, the last day of the puja, marks the immersion of the idol in the holy Ganges.
It would be great if you could visit Kolkata during durga puja. I am sure you will have a completely unique experience here. Take care.
Yours loving friend,
Sanvi
दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए मित्र को संदेश लिखिए in hindi
3A, NSC Bose Road,
Kolkata 700089,
March 10, 2021.
पिय्र सुपिय्रा
शारदीय नवरात्रि का पर्व है। कल से दुर्गा पूजा का भी आरंभ हो गया है। रविवार के दिन दशहरा है। यह पावन पर्व हर हिंदू के लिए बेहद अहमियत रखता है। वहीं, नवरात्रि के दौरान ही दुर्गा पूजा का महापर्व शुरू हो जाता है। 5 दिन चलने वाले इस त्यौहार का हिंदू धर्म में अपना ही अलग महत्व है। खासतौर से बंगाली सम्प्रदाय के लोग दुर्गा पूजा को बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। पूरा वर्ष ये लोग इसी त्यौहार का इंतजार करते हैं। मान्यता है कि मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत इसी दौरान किया था। लोग दूर्गा पूजा के 5 दिन तक पांडाल में जाते हैं और मां के दर्शन करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। हालांकि, घर बैठे अपने दोस्तों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं तो दी ही जा सकती हैं।
इस बार बाहर नहीं जा सकते तो क्या हुआ लेकिन अपने दोस्तों और परिजनों को वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए तो दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं तो दी ही जा सकती हैं।
तुम्हारी सहेली
सानवि
mark me as a brainliest