दुर्गा देशपांडे गुरु नानक नगर औपचारिक पत्र
Answers
Answer:
convert 1.234 into rational number
दिनांक--- 12 /12 /2022 .
सेवा में,
उपजिला अधिकारी महोदय,
गुरु नानक नगर
विषय- प्रभात फेरी में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था हेतू |
महोदय,
महोदय, सिख समाज द्वारा आने वाली 25 तारीख (25/12/2022) को एक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाना हैं जिसमे प्रभात फेरी नगर के मुख्य गुरूद्वारे से प्राम्भ होकर नगर के कुछ स्थान जैसे - बड़ा बाजार, आदर्श नगर चौक, कोतवाली रोड, स्टेशन रोड होते हुए वापिस गुरूद्वारे में आएगी | सभी स्थानों पर तथा प्रभात फेरी के साथ साथ पुलिस सुरक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्था आपके द्वारा कीजानी है|
आपसे अनुरोध हैं कि इस पत्र को संज्ञान में लेकर जो आपके द्वारा निर्णय लिया जाना हैं उसकी सूचना ससमय सिख समाज को देने की कृपा करे |
धनयवाद
प्रार्थी - प्रबंध कमेटी , सिख समाज
गुरु नानक नगर
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/43809594
#SPJ2