→ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. स्वास्थ्य के लिए शुद्ध वायु का क्या महत्त्व है?
2. संवातन किसे कहते हैं? घरों में इसकी जरूरत क्यों पड़ती है? संवातन के साधन क्या हैं?
3. वायु अशुद्ध होने के क्या कारण हैं? वायु के शुद्ध होने की कौन-कौन-सी विधियाँ है?
4. दूषित वायु के शुद्धिकरण के लिए पाँच साधनों का वर्णन करें।
Answers
1.वायु एक बहुत महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है, जैसा कि सभी जीवित प्राणि वायु में साँस लेते हैं। मनुष्य एक दिन में लगभग 22,000 बार साँस लेता है और इस दौरान लगभग 16 किलोग्राम वायु उसके शरीर में प्रवेश करती है। अवस्था के साथ ही संयुक्त रूप में पाया जाता है।
2.'वायु हैंडिल करने वाले पंप' किसी केंद्रीय स्थान पर रखे लगाये गये होते हैं और वायु को गरम या ठण्डा करने के लिये प्रयुक्त होते हैं। किसी स्थान से गंदी वायु निकालकर वहाँ स्वच्छ वायु पहुँचाना संवातन कहलाता है। संवातन संबंधी विचारों में स्थान स्थान पर बहुत विविधता पाई जाती है। किसी स्थान से गंदी वायु निकालकर वहाँ स्वच्छ वायु पहुँचाना संवातन कहलाता है। प्राकृतिक संवातन भीतर और बाहर के ताप के अंतर तथा वायु की दिशा और गति के अधीन है। इसपर यांत्रिक साधनों द्वारा, जैसे वायु का प्रवेश कराने या निकालनेवाले पंखों द्वारा, पूर्ण नियंत्रण रखना संभव है।
3.उद्योगों और ईंट भट्ठों की चिमनियों से निकलने वाला धुआ, कृषि में रसायनों के उपयोग से भी वायु प्रदूषण बढ़ा है। आवागमन के साधनों में तेजी से वृद्धि हो रही है। वाहनों से निकलने वाले धूएं वायुमंडल में लगातार मिलते जा रहे हैं जिससे वायुमंडल में असंतुलन बढ़ रहा है। वायु प्रदूषकों को नियंत्रित करने के तरीके प्रदूषित पदार्थों को ठीक करने या नष्ट करने की तकनीकों का उपयोग है। गैसीय प्रदूषकों के लिए 4 आमतौर पर उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियां हैं: अवशोषण, सोखना, संक्षेपण और दहन (भड़कना)।
4