Hindi, asked by gilln8433, 10 months ago

दूरदर्शन के पसंदीदा कार्यक्रम की चर्चा विस्तार से करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे।​

Answers

Answered by prashantkumarcoc
18

⋆Answer⋆

प्रिय दोस्त

मैं ठीक हूँ आप कैसे हैं मैं दूरदर्शन से गाने का कार्यक्रम नियमित रूप से देख रहा हूँ मैं कार्यक्रम को लाइव करता हूँ सभी गाने यहाँ पुराने और नए बजाए जाते हैं और आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि एक बार मिलेंगे जल्द ही आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी। यह कार्यक्रम एक अच्छे सामाजिक उ६ेश्य की ओर जन-जागरण करने का काम कर रहा है। बाल-विवाह एक कुरीति है। इस कार्यक्रम में इसके बुरे परिणामों को प्रभावी ढ़ग से प्रदर्शित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सभी पात्रों का अभिनव एवं निर्देशन प्रशंसनीय है। बाल-विधवा के रूप में सुगना का चरित्र जीने वाली बालिका का अभिनव तो ह्रदय को छूने वाला है।

तुम्हारा मित्र

प्रशांत कुमार।

____ ❤️Mark Brainlist❤️____

Similar questions