Hindi, asked by a96639173, 2 months ago

दूरदर्शन के ज़ी चैनल पर समाचार वाचक/वाचिका के पद हेतु आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

दूरदर्शन के ज़ी चैनल पर समाचार वाचक/वाचिका के पद हेतु आवेदन पत्र लिखिए

सेवा मे

प्रधानसंपादक

       ज़ी चैनल

       नई दिल्ली

विषय: समाचार वाचक/वाचिका के पद हेतु आवेदन पत्र ।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनय कुमार है तथा आपके चैनल पर समाचार वाचक के पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ। मैंने जनवाद के विषय में 85 % अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उतीर्ण की है । मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे इस पद पर कार्य करने का एक मौका दें । आपकी महान कृपा होगी ।

धन्यवाद सहित ।

विनय कुमार,

निवासी - शिमला

Similar questions