Hindi, asked by biggzer2805, 1 month ago

दूरदर्शन निदेशक को पत्र लिखकर अनुशेष्य कीजिए कि कशोरो के लिए देशभक्ति की प्रेरणा देने वाले अधिकाधिक कार्यक्रमों को प्रसारित करने की ओरच्यान दिया जाय​

Answers

Answered by IceWeb
17

पत्र लेखन

सेक्टर- 52,

नोएडा

2 फरवरी 2019

सेवा में,

महानिदेशक महोदय,

मुख्य प्रबंध,

दूरदर्शन निदेशालय,

दिल्ली।

विषयः किशोरों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने हेतु कार्यक्रम दिखाने का अनुरोध करते हुए पत्र ।

श्रीमान/ श्रीमती,

सविनय निवेदन है कि आजकल दूरदर्शन में देशभक्ति के कार्यक्रमों का नितांत अभाव है। आज के युवाओं में देशभक्ति की भावना बहुत ही कम देखने को मिलती है। वे अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे रहते हैं। परिणाम देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी से वे आँखें बंद किए हुए हैं। दूरदर्शन सबसे पुराना चैनल है। ये अब करोड़ों लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया है।यदि आप देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम अधिक से अधिक दिखाएँगे, तो इससे बहुत लाभ मिल सकता है।आपसे आग्रह है कि आपके दिखाए जाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को प्रसारित किया जाये जिससे देश के लोगो में एकता बढ़े। लोग मिलकर देश को प्रगति की तरफ ले जाने में एकजुट होकर काम कर सकें। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देगें और उनके अंदर देश के प्रति प्रेमभावना बढ़ाने में सहायता करेंगे|अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय पर कार्यक्रम दिखाकर आज के युवाओं को प्रेरित करें। आपकी इस सहायता के लिए देश आपका सदैव ऋणी रहेगा।

सधन्यवाद,

भवदीय,

रमेश|

Similar questions