Science, asked by shivirai7530, 1 year ago

द्रव्य की वह कौन-सी अवस्था है जिसमें आकार व आयतन निश्चित होता है?

Answers

Answered by yattipankaj20
8

Answer:

द्रव्य या पदार्थ की “ठोस अवस्था” है जिसमें आकार और आयतन दोनों निश्चित होते है।

Explanation:

द्रव्य या पदार्थ की “ठोस अवस्था” है जिसमें आकार और आयतन दोनों निश्चित होते है।

सामान्यता पदार्थ के तीन अवस्थाएं ठोस द्रव और गैस है जबकि दो और भी अवस्थाएं हैं जिन्हें क्रमस: प्लाज्मा और बोस-आइंस्टाइन द्राव या बोस-आइंस्टाइन संघनित कहते है

सामान्य परिभाषा के अनुसार

1. ठोस – वे पदार्थ जिनका निश्चित आकार, स्‍पष्ट सीमा, स्थिर आयतन होता है ,उन्हें ठोस कहते हैं |

2. द्रव – वे पदार्थ जिनका निश्चित आयतन होता है पर कोई निश्चित आकार नहीं होता और जिस बर्तन में रखे जाते हैं उसी का आकार ले लेते है ,उन्हें द्रव कहते हैं ।

3. गैस – वे पदार्थ जिनका ना तो आकार और ना ही आयतन निश्चित होता है, उन्हें गैस कहते हैं ।

4. प्लाज्‍मा – प्लाज्मा आंशिक रूप से आयनीकृत एक गैस है, जिसमें इलेक्ट्रॉनों का एक निश्चित अनुपात किसी परमाणु या अणु के साथ बंधे होने के बजाय गैसों में अणुओं की तरह स्वतंत्र होता है।

5. बोस-आइंस्टाइन संघनित – पदार्थ की एक अवस्था जिसमें बोसॉन की तनु गैस को परम शून्य (0 K या −273.15 °C) के बहुत निकट के ताप तक ठण्डा कर दिया जाता है। इस स्थिति में अधिसंख्य बोसॉन निम्नतम क्वाण्टम अवस्था में होते हैं ।

Similar questions