Chemistry, asked by karan247, 1 year ago

ठोस कठोर क्यों होते हैं?

Answers

Answered by abhi178
158
जैसा कि आप सभी जानते हैं पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्मतम कण से मिलकर बने होते हैं । जब कण के बीच का अन्तरणविक आकर्षण बल अधिक होता है तो कण के बीच का अन्तरणविक स्थान कभी कम हो जाता है जिसके कारण पदार्थ कठोर हो जाता है और यही पदार्थ की अवस्था ठोस कहलाती है।

अतः यह अस्पट है कि ठोस कठोर होते हैं चूँकि पदार्थ के कण के बीच का अन्तरणविक बल अधिक होता है जिसके कारण कण के बीच का अन्तरणविक स्थान काम हो जाता है और पदार्थ कठोर हो जाती है ।
Answered by shishir303
22

ठोस कठोर इसलिये होते हैं क्योंकि इनके अवयवी कणों के बीच के अंतरआण्विक बल काफी प्रबल होते हैं। इन अंतरआण्विक बल के कारण ये गति नही कर पाते।

कोई भी पदार्थ अनेक सूक्ष्मतम अवयवी कणों से मिलकर बना होता है, जिनमे अणु, परणाणु और आयन होते हैं। पदार्थ की कठोरता इन अवयवी कणों के बीच के अंतरआण्विक बलों पर निर्भर करती है। प्रबल अंतरआण्विक बलों वाले पदार्थ के अवयवी कणों के बीच स्थानान्तरीय गति नही हो पाती  और ये सूक्ष्मतम अवयवी कण केवल अपनी माध्य स्थिति के चारों ओर कंपन ही कर सकते हैं। पदार्थ के अवयवी कणों की यही अवस्था ठोस के कठोर होने का कारण होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12)  के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

ठोसों का आयतन निश्चित क्यों होता है?

https://brainly.in/question/14471818

काँच को अतिशीतित द्रव क्यों माना जाता है?

https://brainly.in/question/15470123

Similar questions