ठेस लगना का मतलब वाक्य के साथ समजाओ
Answers
Answered by
12
Answer:
ठेस लगना का मतलब दुःख पहुँचना होता है
जैसे:- राम की बातों से श्याम की भावनाओ को ठेस पहुँची
Answered by
0
मुहावरा अर्थ वाक्य
ठेस लगना - चोट पहुँचाना - तुम्हारी बातों से मुझे बहुत ठेस पहुंची है।
Explanation:
मुहावरा : जब कोई शब्द समूह, पद या वाक्यांश अपने मूल अर्थ को छोड़कर कोई विशेष अर्थ प्रकट करता है तो उसे मुहावरा कहते हैं। मुहावरों का प्रयोग व्यंग्य कसने के लिए भी होता है। मुहावरे भाषा को प्रभावशाली बनाते है। मुहावरों का मूल रूप नहीं बदलता है जैसे हम आँख चुराना के स्थान पर नयन चुराना का प्रयोग नहीं कर सकते।
Similar questions