Hindi, asked by Devpatel1111, 1 year ago

दूसरों को नीति की सीख देने वाले कृष्ण स्वयं अनीति पर चलने लगे ऐसा गोपियों ने क्यों कहा

Answers

Answered by angelverma
106
दूसरो को नीति की सीख देने वाले कृष्ण स्वयं अनीति पर चलने लगे ऐसा गोपियो ने इसलिए कहा क्योकि कृष्ण अनीति के मार्ग पर चल रहे हैं और प्रेम मे गोपियो को धोखा देना चाहते हैं ,मथुरा जाकर राजा बन जाने से वह अपने किए गए वादे भी भूल गए हैं।
उम्मीद ह इससे आपको सहायता मिलेगी।
Answered by KrystaCort
25

उत्तर इस प्रकार है |

Explanation:

  • दूसरों को नीति की सीख देने वाले श्री कृष्ण स्वयं अनीति पर चलने लगे हैं गोपियों ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि श्री कृष्ण मथुरा जाने के बाद वृंदावन को भूल गए हैं।
  • उन्हें वृंदावन की कथा याद नहीं आती।
  • उन्हें इतनी भी मर्यादा नहीं बची की वे स्वयं आकर गोपियों की सुध ले।
  • इस प्रकार के व्यवहार से गोपियों को लगता है कि श्री कृष्ण जो दूसरों को नीति की सीख देते हैं स्वयं नीति पर चलने लगे हैं।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

Similar questions