Hindi, asked by sushilsaini25000, 3 months ago

दूसरा सोडियम
9. आपको तीन द्रव दिए गए हैं, जिनमें से एक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल है,
हाइड्रॉक्साइड और तीसरा शक्कर का विलयन है। आप हल्दी को सूचक के रूप में
उपयोग करके उनकी पहचान कैसे करेंगे?​

Answers

Answered by vkkumar78604
2

Answer:

हमें तीन द्रव दिए गए हैं, जिनमें से एक हाइड्रोकब्लोरिक अम्ल है, दूसरा सोडियम हाइड्रॉक्साइड और तीसरा शक्कर का विलयन है। हम हल्दी को सूचक के रूप में उपयोग करके इनकी पहचान निम्न प्रकार से करेंगे :

हल्दी पाउडर से हल्दी पट्टियां बनाई जाती हैं यह क्षारक के साथ लाल रंग देती है और अम्ल और उदासीन विलयन पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता । सबसे पहले क्षारक को अलग करेंगे । हम हल्दी में क्षार डालेंगे हल्दी का रंग लाल हो जाएगा। अब इसमें बाकी दो विलयनों में से एक की कुछ बूंदें डालो यदि पीला रंग वापस आ जाए तो विलयन अम्ल है नहीं तो चीनी का घोल।

Similar questions