देश भग्ति पर कविता। poem on hindi only
Answers
Answered by
2
Home Hindi Poems
Hindi Poems
देशभक्ति पर सर्वश्रेष्ठ कविताएँ | Patriotic Poems in Hindi
By
Gyani Pandit
-
July 20, 2017
दोस्तों, हम सभी जानते हैं की 15 अगस्त मतलब हमारा स्वतंत्रता दिवस। आज हम यहाँ आपके लिए देशभक्ति पर कुछ कविताएँ – Patriotic Poems लाये हैं। आशा हैं आपको ये कविताएँ पसंद आएँगी।
देशभक्ति पर कुछ कविताएँ – Patriotic Poems in Hindi
Patriotic Poem 1
सारे जहाँ से अच्छा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा ॥
ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा ॥
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमां का।
वो संतरी हमारा वो पासवां हमारा ॥
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां।
गुलशन है जिसके दम से रश्के जिनां हमारा॥
ऐ आबे रोदे गंगा वह दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे जब कारवां हमारा ॥
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा ॥
यूनान, मिस्र, रोमा सब मिट गए जहां से।
अब तक मगर है बाकी नामों निशां हमारा ॥
कुछ बात है कि हस्ती मिटती मिटाये।
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमां हमारा ॥
‘इक़बाल’ कोई महरम अपना नहीं जहां में।
मालूम क्या किसी को दर्दे निहां हमारा ॥
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलिसतां हमारा॥
– इक़बाल
Hindi Poems
देशभक्ति पर सर्वश्रेष्ठ कविताएँ | Patriotic Poems in Hindi
By
Gyani Pandit
-
July 20, 2017
दोस्तों, हम सभी जानते हैं की 15 अगस्त मतलब हमारा स्वतंत्रता दिवस। आज हम यहाँ आपके लिए देशभक्ति पर कुछ कविताएँ – Patriotic Poems लाये हैं। आशा हैं आपको ये कविताएँ पसंद आएँगी।
देशभक्ति पर कुछ कविताएँ – Patriotic Poems in Hindi
Patriotic Poem 1
सारे जहाँ से अच्छा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा ॥
ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा ॥
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमां का।
वो संतरी हमारा वो पासवां हमारा ॥
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां।
गुलशन है जिसके दम से रश्के जिनां हमारा॥
ऐ आबे रोदे गंगा वह दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे जब कारवां हमारा ॥
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा ॥
यूनान, मिस्र, रोमा सब मिट गए जहां से।
अब तक मगर है बाकी नामों निशां हमारा ॥
कुछ बात है कि हस्ती मिटती मिटाये।
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमां हमारा ॥
‘इक़बाल’ कोई महरम अपना नहीं जहां में।
मालूम क्या किसी को दर्दे निहां हमारा ॥
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलिसतां हमारा॥
– इक़बाल
Ashanavikumari:
oh
Answered by
2
hope it's help u ........
Attachments:
![](https://hi-static.z-dn.net/files/de1/06fed4359b847155e9d36553fdeec3bb.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d12/2ff1adebcd23e20545cef2a5652cdf49.jpg)
Similar questions