Hindi, asked by hkkarthik05, 5 months ago

देश की एकता और अखंडता बलिदान मांगती है! 'कर चलें हम फ़िदा' कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by pratikkumavat2110
38

Explanation:

Explanation:सर हिमालय का हमने न झुकने दिया इस पंक्ति में हिमालय भारत के मान-सम्मान का प्रतीक है। 1962 में भारत चीन की लड़ाई हिमालय की घाटियों में लड़ी गई थी। हमारे अनेक सैनिक इस युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। हिमालय की बर्फीली चोटियों पर भारतीय जवानों ने बहादुरी एवं बलिदान की अनोखी मिसाल कायम की थी। भारतीय सेना के वीर जाँबाजों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर भारत के सम्मान की रक्षा की थी।

Similar questions