Hindi, asked by Shlok8099, 1 year ago

देश केे नव निर्माण पर युवा वर्ग पर निवंध 250 शब्द ka

Answers

Answered by Msurbhi2712
0

युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ। सरकार द्वारा पेश की गई राष्ट्रीय युवा नीति-2014 का उद्देश्य “युवाओं की क्षमताओं को पहचानना और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और इसके माध्यम से विश्वभर में भारत को उसका सही स्थान दिलाना है।“ युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा मामले विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित किया है। राष्ट्रीय युवा नीति-2014 की विषयवस्तु एवं युवा मामले विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/ योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट (www.yas.nic.in) पर उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्र् निर्माण में युवाओं को कैसे भागीदार बनाया जाए इससे संबंधित अपने विचार और सुझाव साझा करें। यह समूह कार्य एवं चर्चा करेगा। कार्य दोनों प्रकार के हो सकते हैं -ऑनलाइन और बाहरी। चर्चा के माध्यम से लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं।



Or




बगहा। युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। 'मेरा भारत महान' इस पंक्ति को सार्थक करने के लिए युवा पूरी तरह से प्रयासरत हैं। हरनाटांड़ के युवा बेहतर भविष्य के लिए मतदान के माध्यम से ईमानदार और विकासपरक सोच वाले प्रतिनिधि को चुनने और भ्रष्ट लोगों का सामाजिक दुत्कार को पहली सीढ़ी मान रहे हैं। समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है।


छात्रा शिवानी कुमारी ने कहा कि भविष्य उनके हाथ में है।'मेरा भारत महान'पंक्तियों को सार्थक करने के लिए युवाओं को पहल करनी होगी। युवाओं को तभी मौका मिलेगा जब भ्रष्टाचार खत्म होगा। इसके लिए सबसे पहला उपाय चुनाव के माध्यम से ईमानदार और विकासोन्मुख व्यक्ति को चुनना है।


सुमन खतईत ने कहा कि उनका सपना है कि भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बने। इसके लिए चाहिए कि अपने हर कार्य को ईमानदारी और निष्ठा से करें। औरों से अपेक्षा करने से पहले खुद इस पर अमल करें। सभी को समान अवसर मिलें और हर एक की मेहनत को सम्मान मिले।


रूबी रंजन ने कहा कि वह चाहती है कि देश में सभी के पास उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार हो, ताकि अपराध कम हो सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है। शिक्षित समाज ही देश के विकास की गति तीव्र करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी अपने सपने पूरे करने के लिए ईमानदारी से अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करनी होगी।


शिक्षक सतीश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की सोच किसी वर्ग विशेष को लेकर नहीं बल्कि समग्र विश्व को उत्थान की ओर ले जाना है। आज की बिगड़ती सामाजिक स्थिति में युवा पीढ़ी को उनके विचार आत्मसात करने की जरूरत है तभी युवा वर्ग समाज और देश को प्रगति की ओर ले जा सकेगा। युवा देश के कर्णधार हैं, अत: उन्हें यह जिम्मेदारी समझनी ही होगी।


पप्पू खतईत कहते हैं कि आज विश्वभर में अधिकतर युवा बिलासिता और सुख-सुविधा को देखते हुए अपनी देश की जमीन को छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं। जिससे राष्ट्र निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं। युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और विशेषकर भारत जैसे महान राष्ट्र की उर्जा तो युवाओं में ही निहित है। मैंने भी अपनी देश की मिट्टी पर ही बि•ानेस शुरू किया। हरनाटांड़ में हीरो बाइक की एजेंसी खोली है जो आज काफी सफल हो रहा है।


बालकृष्ण खतईत कहते हैं कि अगर युवाओं का भारी संख्या में प्रवासन होता है तो इससे न केवल उस राष्ट्र की अक्षमता प्रदर्शित होती है। जो अपने नौजवानों को प्रयाप्त साधन नहीं दे सकता बल्कि इससे देश की विकास का सशक्त आधार भी समाप्त हो जाता है। युवाओं के लिए अपने देश में भी काफी रोजगार हैं। बस मेहनत से अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए।




Plzzzzz mark it as brainlist plzzz plzzz


Similar questions