देश का पहला नोका पुस्तकालय किस राज्य में शुरू हुआ
Answers
Explanation:
हुगलीनदी के किनारे कोलकाता में शुरू की गई
Answer:
भारत में पहली बार, पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (West Bengal Transport Corporation) ने एक हेरिटेज बुक स्टोर के सहयोग से हुगली नदी पर एक नाव या नौका पुस्तकालय की शुरुआत की है।
इस नौका पुस्तकालय में हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में कई पुस्तकों का संग्रह है। यह एक फ्लोटिंग लाइब्रेरी(Floating Library) है। यह हुगली(Hooghly) नदी में फ्लोट कर रही है।
यह नौका पुस्तकालय आगंतुकों को हुगली नदी के किनारे मिलेनियम पार्क(Millenium Park) से बेलूर मठ (Belur Math) तक तीन घंटे की यात्रा कराएगी।
गौरतलब है कि फ्लोटिंग पुस्तकालयों(Floating Libraries) की अवधारणा नई नहीं है। वर्ष 2014 से मैनहट्टन(Manhattan) में इस प्रकार की फ्लोटिंग लाइब्रेरी संचालित हो रही है। इसी प्रकार से बांग्लादेश में गुमानी नदी (Gumani River) पर फ्लोटिंग लाइब्रेरी है, जो मुख्य रूप से वंचित लोगों और छात्रों की सेवा करती है।