Hindi, asked by meahramarvind09, 2 months ago

देशी कंपनीने रेफ्रीजरेटर बनाया और उसकी प्रसिधि के
लिए विदेशी विज्ञापन अपनाया। भारत भर में प्रतियोगिता का गान
किया। सवाल था-'इस रेफ्रीजरेटर को खरीदने के क्या सात लाम
हैं?' एक अप्रैल को फल निकलना था। जिस या जिन प्रतियोगियों
का उत्तर कंपनी के मुहरबंद उत्तर से मेल खा जाएगा, उसे या उन्हें
एक रेफ्रीजरेटर मुफ्त इनाम दिया जाएगा।
भारत में धूम मच गई है। मेरे विचार से इतने उत्तर अवश्य पहुंचे
कि उनकी रद्दी बेचकर एक रेफ्रीजरेटर के दाम तो वसूल हो गए
कृ
(
होंगे।
लॉटरी खुलने वाले दिन से पहली वाली रात थी। हम सब बाहर
छत पर लेटे थे। हेमंत ने कहा, "पिता जी, हम रेफ्रीजरेटर रखेंगे
कहाँ?"
पत्नी ने उत्तर दिया, "क्यों, रसोई में जगह कर लेंगे। क्यों जी,
तुमने बिजली कंपनी में दरख्वास्त भी दे दी है? घरेलू पावर चाहिए
उसके लिए।"
मैं मुस्कराकर बोला, "तुम तो खयाली पुलाव पका रहे हो।
मानो किसी ने तुम्हें टेलीफोन पर खबर कर दी हो।"
'हमारे टेलीफोन तो तुम ही हो।" पत्नी ने मस्का लगाया।
'इतने अच्छे लेखक के होते हए कौन जीत सकेगा?"
"पर यह क्या पता, मैंने कंपनी के उत्तरों से मिलते उत्तर लिखे
"अच्छा जी, अब हमसे उड़ने लगे। उस दिन खुद कह रहे थे
कि कंपनी के पास लिखा लिखाया कुछ नहीं है, यह तो जिसका
उत्तर सबसे अच्छा होगा उसे इनाम दे देगी। रेफ्रीजरेटर का विज्ञापन
हो जाएगा और लाभ छाँटने के लिए किसी एक्सपर्ट को रखना पड़ता
और उसके पैसे अलग बचेगे।" परिच्छेद में आए विशेषण लिखिए।​

Answers

Answered by brainly9074
1

Answer:

विशेषण :-

अच्छा

प्रसिद्धि

Similar questions
Math, 9 months ago