देश को स्वतंत्र हुए कई वर्ष हो चुके हैं। इन छह दशकों में निश्चित रूप से भारत बहुत बदला है और जो कुछ सकारात्मक हुआ है, उसे तरह-तरह से देखने और दिखाने वाले बहुत है। इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है, मगर आजकल मीडिया को विफलताओं की तरफ देखने की ज्यादा फुर्सत नहीं रही। बहरहाल, विफलताओं पर भी नजर तो डालनी ही होगी। पहली विफलता तो हम इसे ही मानेंगे कि हमारे स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोई उत्साह आज आमजनों में नजर नहीं आता; प्रधानमंत्री का लाल किले से भाषण इस अर्थ में थोड़ी उत्सुकता जरूर जगाता है कि उसमें वह कुछ जनहितकारी घोषणाएँ करते हैं और इस वर्ष शायद कुछ ज्यादा करेंगे, क्योंकि आम चुनाव निकट है, लेकिन इन घोषणाओं को सुनने के लिए टी.वी के सामने मुँह बाए बैठे नहीं रह सकते, क्योंकि सामान्य तौर पर हमारे तमाम प्रधानमंत्री पिछले वर्षों में लाल किले के प्राचीर से जो कुछ कहते रहे हैं, वह एक किस्म का सरकारी लिखित वक्तव्य जैसा होता है। आज़ादी के आसपास के वर्षों में हमारे पास तमाम क्षेत्रों में एक से एक बड़ी हस्तियाँ थी चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो, फिल्म का हो, संगीत का हो, कला का हो या ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र हो, लेकिन आज अक्सर बड़े व्यक्तित्व नदारद है।
१. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने में आम व्यक्ति थोड़ी बहुत रूचि इसलिए दिखाता है, क्योंकि: *
1 point
(क) ऐसा करने में वह गर्व अनुभव करता है
(ख) वह आम जनता के हित से संबंधित घोषणाओं की अपेक्षा करता है
(ग) इससे उसे आनंद मिलता है
(घ) ऐसा करके वह देश के प्रति अपनी भक्ति दर्शाता है
प्रधानमंत्री के भाषण को किसके समान कहा गया है? *
1 point
(क) देश के समान
(ख) सरकारी वक्तव्य के समान
(ग) गैर सरकारी वक्तव्य के समान
(घ) प्रवचन के समान
३. जवाहरलाल नेहरु किस क्षेत्र की महान हस्ती थे? *
1 point
(क) साहित्य जगत की
(ख) वैज्ञानिक क्षेत्र की
(ग) राजनैतिक क्षेत्र की
(घ) कला जगत की
४. आजादी के आसपास के वर्षों में किन-किन क्षेत्रों में हमारे पास महान हस्तियाँ थी? *
1 point
(क) फिल्म, संगीत, कला, ज्ञान व विज्ञान तथा राजनीति के क्षेत्र में
(ख) साहित्य, संगीत, तथा राजनीतिक क्षेत्र में
(ग) साहित्य, राजनीति, फिल्म, संगीत तथा कला क्षेत्र में
(घ) राजनीति,, संगीत, फिल्म नृत्य के क्षेत्र में
५. कौन लालकिले से भाषण देता है ? *
1 point
(क) प्रधानमंत्री
(ख) राष्ट्रपति
(ग) उपराष्ट्रपति
(घ) गृहमंत्री
Answers
Answered by
1
Answer:
question paper me se push rate how kyaaaa
which school
Explanation:
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST EVEN YOU WILL GET 3 POINTS
Similar questions