दिशा निर्धारण में कंपास का किस प्रकार प्रयोग होता है?
Answers
Answered by
6
दिशा निर्धारण में कंपास का प्रयोग :
कंपास में एक डायल होता है जिस पर दिशाएं अंकित होती है। कंपास को उस स्थान पर रखते हैं जहां हमें दिशा निर्धारण करना होता है। इसकी सुई विराम अवस्था में उत्तर दक्षिण दिशा को निर्देशित करती है। कंपास को तब तक घुमाते हैं जब तक कि डायल पर अंकित उत्तर - दक्षिण के चिन्ह सूई के दोनों सिरों पर न आ जाए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( चुंबकों द्वारा मनोरंजन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15596306#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
7. छड़ चुंबक पर ध्रुवों की पहचान का कोई चिह्न नहीं है। आप कैसे ज्ञात करोगे कि किस सिरे के समीप उत्तरी ध्रुव स्थित है?
https://brainly.in/question/15596879#
8. आपको एक लोहे की पत्ती दी गई है। आप इसे चुंबक कैसे बनाएँगे?
https://brainly.in/question/15596910#
Answered by
6
कंपास की सुईं हमेशा उत्तर और दक्षिण की दिशा दिखाती है। उत्तर से बाईं ओर की दिशा पूरब की दिशा होगी और दाहिने ओर की दिशा पश्चिम होगी । इस प्रकार कंपास का प्रयोग दिशा निर्धाण के लिए किया जाता है ।❤️
Similar questions