Hindi, asked by Kshitij321, 1 year ago

देश-प्रेम से संबंधित एक कविता लिखिए |

Answers

Answered by ShobhitD
11
चाह नहीं मैं सुरबाला के
                 
गहनों में गूँथा जाऊँ,

चाह नहीं, प्रेमी-माला में
    
बिंध प्यारी को ललचाऊँ,

चाह नहीं, सम्राटों के शव
      
पर हे हरि, डाला जाऊँ,

चाह नहीं, देवों के सिर पर
      
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।

मुझे तोड़ लेना वनमाली!
      
उस पथ पर देना तुम फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
     
जिस पर जावें वीर अनेक
Similar questions