Hindi, asked by saurav1377, 1 year ago

देशभक्ति के उपर खुद से बनाये हुआ कविता

Answers

Answered by Anonymous
4

सैनिक - एक सच्चा देशभक्त

सरहद पर वे रहते हैं

अनेक दुख सहते हैं

फिर भी नहीं डरते हैं

वे राष्ट्र सैनिक होते हैं

अपने देश की अखंडता की

वे मिलकर रक्षा करते हैं

अपने दुख दर्द को भुलाकर

सरहद पर खुशी से मरते हैं

जो अपने राष्ट्र की खातिर

न्योछावर करते हैं अपनी जान

राष्ट्र यूं शहीद सैनिकों को

सदा अमर देता है सम्मान

दुश्मनों को धूल हैं चटाते

आतंक का निशान मिटाते

देशप्रेम का राग सुनाते

वे देशप्रेमी सैनिक कहलाते

जिनके कारण राष्ट्रवासी सब

सोते हैं सदा चैन की नींद

प्राण चिरैया उड़ जाती है

पर गाते सदा जय हिन्द

Similar questions