Hindi, asked by tanuvegesna2008, 2 months ago

देशप्रेभी व्यक्ति क्या करना चाहता है

Answers

Answered by Anonymous
2
  • प्रेम एक मानवीय गुण है जो जीवन को सार्थकता देता है, बगैर प्रेम के कटु जीवन विष की तरह बन जाता हैं, मानव का यह प्रेम विविध रूप में छलकता है यथा परिवार प्रेम, जातीय प्रेम, दोस्तों से प्रेम इन सबसे बढ़कर प्रेम का जो स्वरूप हैं वह है देश प्रेम अथवा स्वदेश प्रेम. मानव ही नहीं पशु और पक्षी अपनी जननी जन्मभूमि से अगाध प्रेम करते हैं. फिर भला मानव इससे अछूता कैसे रह सकता हैं.
Answered by XxItzking18xX
6

Answer:

\huge{A} \green{n} \red{s} \blue{w} \green{e} \red{r}

  • देश की एकता, अखण्डता, स्वतंत्रता आदि के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों के प्रति आदर व ड्डतज्ञता प्रकट करना। देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता को बढ़ाने वाले तथा सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए अपना सारा जीवन लगाने वालों के प्रति श्रद्धा प्रकट करना।

\huge\purple\sf{\fbox{\fbox \purple{➳ᴹᴿ᭄ \: ąཞყąŋ}}}

Similar questions