Hindi, asked by gitanjali5616, 1 year ago

दाँतों के ब्रश के लिए एक विज्ञापन

Answers

Answered by Paheliyan
1

patanjali toothpaste , apke daato ko de chamak , de jyada jhaag , de fresh ehsah , aj se hi estemal kare , jaldi kijiye , offer maatr aaj tak simit he .....

Answered by arjun7774
1

जयपुर। आप अगर अपने दांतों को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो जरूरी है कि दिन में दो बार टूथब्रश से उन्हें साफ करें। यह शोध इंग्लैंड में किया गया है साथ ही टूथब्रश से बैक्टीरिया को दूर करने के उपाय भी बताए गए हैं।

इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं ने हाल ही में किए गए अपने शोध के बाद दी है जानकारी।

सेहतमंद दांतों के लिए दिन में दो बार दांत साफ करें। अगर आप टूथब्रश का इस्तेमाल रोज दो बार करते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। नए शोध के अनुसार सामान्यत: एक टूथब्रश में एक करोड़ बैक्टीरिया होते हैं, जिनमें ई कोली और स्टाफोकोकस जैसे खतरनाक बैक्टीरिया शामिल हैं।

इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोध में यह माना गया है कि बाथरूम में रखने के कारण टूथब्रश में काफी बैक्टीरिया होते हैं। शोध में कई उपायों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनसे बैक्टीरिया कम किए जा सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में।

हर तीन महीने में एक बार टूथब्रश बदलें।

टूथब्रश को बाथरूम में न रखें।

हो सके तो ब्रश को कवर वाले डिब्बे में रखें या कवर के हेड वाला ब्रश लें।

इस्तेमाल करने के पांच मिनट पहले ब्रश को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। इससे बैक्टीरिया भी हटेंगे और ब्रश मुलायम भी होगा।

☺️ Thanks●●

@Arjun$◆◆❤️❤️

Similar questions