Hindi, asked by mlprrdharmendrayadav, 8 months ago

दादा जी के उपहार पर धन्यवाद दिने हेतु पत्र?​

Answers

Answered by PRGAMING
0

Answer:

dzGbghfdGDFHFfFzFSG

Answered by manmeetkaur7053
0

Answer:

दिनांक: __________

__________ ,

__________ (दादा जी का पता)

आदरणीय दादा जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से कर रहा हूं और आशा है कि इस बार भी पिछली बार की तरह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हूंगा।

आपका भेजा हुआ उपहार मिला, देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। दादा जी यह उपहार मेरे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है और सच में मुझे इसकी आवश्यकता भी थी। आपने ना जाने कैसे मेरे मन की बात जान ली और मुझे यह उपहार भेजा। मैं इसे अत्यंत सम्भाल कर रखूंगा। जन्मदिन के इस बहुमूल्य उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार।

मेरे माता-पिता को भी चरणस्पर्श।

आपका लाडला पोता,

_________ (अपना नाम)

Similar questions