दादी का प्यार कै सा होता है ?
Answers
Answer:
वैसे मेरी दादी अब इस दुनिया में नहीं हैं पर मैं अगर इस बारें में सोचों तो दादी का प्यार अनोखा होता है। दादी तुम्हें कहानियां सुनाती है , मम्मी की मार से बचाती है।
और उनसे zada प्यार tumse और कोई nahin karta hai।
Answer:
एक बहुत पुरानी कहावत जो मेरी दादी अक्सर बोला करती थी। जब हम कोई शैतानी करते थे। और पापा हमें डांटते थे तो दादी हमेशा हमें बचा लेती थी और जब पापा दादी से कहते की आप हमेशा बच्चों का फेवर करती हो तो दादी हंसती और कहती कि मूल से ब्याज ज्यादा प्यारा होता हैं। तब मुझे यह बात समझ में नहीं आती फिर एक दिन जब में थोड़ी बड़ी हुई तो मैने दादी से पूछा इस कहावत का क्या मतलब होता है तो दादी ने हसते हुए बोला कि जब तुम मेरी जितनी बड़ी हो जाओगी तो तुम्हे अपने आप पता चल जाएगा । शायद उम्र के उस दौर में दादी और दादा का सारा प्यार अपने नाती और पोते ,पोतियों से होता हैं। वो शायद अपने नाती और पोते में अपने बच्चों का बचपन देखते है और उनका प्यार उनके लिए ज्यादा होता हैं||