Hindi, asked by goundv043, 8 months ago

३. दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और का
लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-वि
2. दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी
प्रश्न-अभ्यास
बातों को याद आ जाती है?
कहानी से आगे
1. आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन
में मौसम कैसा रहता है. लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

दादी माँ के स्वभाव का सेवा, संरक्षण, परोपकारी व सरल स्वभाव आदि का पक्ष हमें सबसे अच्छा लगता है। दादी माँ मुँह से भले कड़वी लगती थी परन्तु घर के सदस्यों तथा दूसरों की आर्थिक मदद के लिए हर समय तैयार रहती थी।

दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति इसलिए खराब हो गई क्योंकि उनके श्राद्ध में लेखक के पिताजी ने अतुल संपत्ति व्यय की और पहले का उधार लिया रूपया कोई नहीं दे रहा था।

Hope this will help you

Please mark me as the brainliest

And do follow me ❤️❤️

Similar questions