Hindi, asked by neetu1290615, 4 months ago

दो दिन के अवकाश के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्राथना पत्र लिखो​

Answers

Answered by p098
3

Explanation:

प्रधानाचार्य

डीएवी पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

३१ मई २०१8

विषय: दो दिनों के लिए छुट्टी के लिए आवेदन।

महोदय:

मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे बड़े भाई की शादी की रस्में 2 जुलाई, 2018 से 5 जुलाई, 2018 तक होनी हैं। समारोहों में मेरी उपस्थिति अपरिहार्य है। इसके अलावा, एक भाई होने के नाते मुझे शादी के इंतज़ाम से जुड़ी कई ज़िम्मेदारियाँ निभानी पड़ती हैं। मैं उक्त दिनों के लिए स्कूल से अनुपस्थित रहने की आपकी अनुमति चाहता हूं। एहसान के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा। शादी के कार्ड को आपत्ति के लिए संलग्न किया गया है।

आपको धन्यवाद,

Yoursname

आपका रोल नं

Similar questions