Hindi, asked by rachanaagarwal77, 1 year ago

दादू दीया है भला, दिया करो सब कोइ। घर में धारया न पाइये, जे कर दिया न होइ meaning of this doha of dadu dayal

Answers

Answered by bhatiamona
42

दादू दीया है भला, दिया करो सब कोइ।  

घर में धारया न पाइये, जे कर दिया न होइ।।

यह पंक्तियां संत दादू दयाल द्वारा रचित दोहों की है। यहाँ पर दिये का दो अर्थों में प्रयोग किया गया है।

भावार्थ : संत दादू कहते हैं कि दीया अर्थात दीपक का बहुत बड़ा महत्व है। दिये के बिना घर में प्रकाश नहीं होता और घर में सुरक्षित धन भी नहीं खोजा सकता। दूसरे अर्थ में दिया यानी मतलब देना यानि दान होना है।

दान न करने से संचित किया हुआ धन परलोक में काम नहीं आता। कवि के कहने का तात्पर्य है कि निरंतर परोपकार करते रहना चाहिये तभी हमें उसका पुण्य प्राप्त होगा और ईश्वर प्रसन्न होंगे।

Similar questions