Hindi, asked by kanhaiya143yadav, 6 hours ago

'दूध पिएँगे बच्चे' वाक्य में रेखांकित शब्द है​

Answers

Answered by idkyouyet
0

Answer:

hshhhsbshhsbganvd Zinn's sbbbs

Explanation:

thankyou ulit

Answered by bhatiamona
0

'दूध पिएँगे बच्चे' वाक्य में रेखांकित शब्द है​ :

दूध पिएंगे बच्चे, वाक्य में कोई रेखांकित शब्द नही है, इसलिए दूध और बच्चे इन शब्दों के भेद इस प्रकार हैं।

दूध : द्रव्यवाचक संज्ञा

बच्चे : जातिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

द्रव्यवाचक संज्ञा में किसी तरल, पदार्थ, ठोस, धातु, पदार्थ आदि वस्तु का बोध होता है। यहां पर दूध एक द्रव्य पदार्थ है इसलिए यह एक द्रव्यवाचक संज्ञा हुई।

बच्चे जातिवाचक संज्ञा है वे शब्द जिसमें किसी पूरे समुदाय, समूह, जाति आदि के किसी सदस्य का बोध होता है।  उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। उस जाति, समुदाय अथवा समूह से संबंध रखने वाले सभी प्राणी, वस्तु अथवा स्थान जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आते हैं।

संज्ञा की पाँच भेद होते हैं।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
Similar questions