Hindi, asked by vijayalakshmikasera, 8 hours ago

दौड़कर आए हुए लड़के ने क्या सूचना दी ?​

Answers

Answered by gauryagoyal798
0

Explanation:

घायल को बाजवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से अजमेर रेफर कर दिया। इलाज के बाद दोपहर बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार पीलवा गांव में नाका वाली ढाणी निवासी सत्यनारायण (26) पुत्र गणेशराम जाट सुबह सवा छह बजे शौच के लिए खेत में गया था। झाड़ियों के पीछे छिपे पैंथर ने हमला कर दिया। सत्यनारायण ने मुकाबला किया। पैंथर भाग गया। हो हल्ला सुनकर परिवार के लोग दौड़कर आए और उसे अस्पताल ले गए। सूचना पर पीलवा थानाधिकारी भागीरथ सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वन विभाग को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम ने पगमार्क देखकर पैंथर होने की पुष्टि की है।

Similar questions