Economy, asked by Nita9646, 1 year ago

दो उदाहरण देकर उपभोक्ता जागरुकता की जरुरतों का वर्णन करें ।

Answers

Answered by topkek
0

Answer:

2b2t

Explanation:

2b2t

Answered by bhatiamona
4

Answer:

  1. उपभोक्ता जागरूकता बहुत आवश्यक है , क्योंकि व्यापारी बहुत स्वार्थी होते, उन्हें अपना माल बेचना होता है | माल बेचने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते है और उपभोक्ता को समान बेचते है | जैसे खराब सामान बेचना , उपर नीचे तोल कर देना , सेवाओं के अलग से मूल्य लेना आदि |
  2. उपभोक्ता जागरूकता इसलिए भी जरूरी है , यदि उनके साथ कोई गलत करें  या बेईमानी करें तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते है | व्यापारी आज कल सभी चीजों ने मिलावट कर रहें है जैसे दूध , दही, तेल , मक्खन खोया आदि में मिलावट करते है और अधिक मूल्य लगाकर बेचते है | इनके कारण व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है | इसलिए ग्राहक को हमेशा जागरूक रहना चाहिए और गलत के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए|
Similar questions