Economy, asked by sauravsathish5238, 1 year ago

उपभोक्ता कौन है? संक्षेप में बताएँ ।

Answers

Answered by iamArjunSaini
0

Answer:

Ek vyakti jo apne upbhog k liye kisi vastu ya suvidha k liye khareedta h.. Use upbhokta kehte h

Answered by shishir303
2

सामान्य परिभाषा में ‘उपभोक्ता’ उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपने उपभोग के लिए या अपने परिवार या अन्य किसी के उपभोग के लिए किसी वस्तु का क्रय करता है या किसी सेवा को लेता है जिसके बदले में वह धन का भुगतान करता है।

वस्तु जैसे कि राशन का सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं या जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थ आदि आते हैं या फिर विलासिता की वस्तुएं जिन्हें हम अपने जीवन में उपयोग के लिए क्रय करते हैं।

सेवाओं में बिजली की सेवा, फोन की सेवा, परिवहन की सेवा आदि आते हैं जिनका हम उपयोग करते हैं और बदले में उसके बिल का भुगतान करते हैं।

इस प्रकार उपभोक्ता किसी वस्तु या सेवा के बदले में धन का भुगतान करता है। यह आवश्यक नहीं कि वो उपभोक्ता जिस वस्तु का क्रय कर रहा है वह स्वयं ही उसका उपभोग या उपयोग करे। हो सकता है वो वस्तु या सेवा अपने परिवार के किसी सदस्य के उपभोग या उपयोग के लिए कर रहा हो। लेकिन उपभोक्ता वही कहा जाएगा क्योंकि उसने उस वस्तु का क्रय किया है।

Similar questions