Hindi, asked by rajlaxmik00, 7 months ago

दिवालों की हस्ती कविता की डाकि क्यों बनाया
है? स्पष्ट कीजा​

Answers

Answered by jksivaselan
3

Answer:

sorry don't know hindi please forgive me

Answered by kanak6544
4

दीवानों की हस्ती पाठ में कवि भगवती चरण वर्मा ने ऐसे लोगों का वर्णन किया है जो पकड़ और दीवाने किस्मत के हैं उनके लिए समाज के नीति नियमों का कोई महत्व नहीं है मनुष्य की सेवा करना है वह अपना कर्तव्य समझते हैं और सबसे समान भाव से प्रेम और व्यवहार करते हैं वे अपने प्रयासों के समाज को प्रेम और वापसी संभव वन का संदेश देते हैं कवि ने अनुसार लोग स्वयं को बेकार के बंधनों में उछाल कर रखते हैं ऐसे लोग भी तो मैं अपना सारा जीवन व्यतीत कर देते हैं दूसरे के सुखों को देखकर दुखी होना कभी को सुहाता नहीं है कभी इन सारी बुराइयों से दूरी है उसके लिए जीवन में किसी स्थान पर अधिक समय तक रुकना संभव नहीं है वह स्वयं का सभी बंधनों से मुक्त रखना चाहते हैं वह जहां भी जाते हैं प्यार बढ़ाते हुए जाते हैं सब में सुख देते हुए जाना उसे उन्हें अच्छा लगता है लोगों को स्वार्थी विवाह से उसे दुख भी होता है परंतु उसके लिए ज्यादा महत्व नहीं रखता है कभी इस कविता के माध्यम से संदेश देते हैं कि हमें ऐसा जीवन जीना चाहिए जिसमें और सुख भी सम्मिलित हो

Similar questions